फुटपाथी दुकानदारों के लिए परेशानी : अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने उठाया बड़ा कदम, कई वाहनों से निकाले हवा

Edited By:  |
Reported By:
footpathi  dukaandaaro  ke  liye  pareshaani footpathi  dukaandaaro  ke  liye  pareshaani

बोकारो: चास बाजार में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर निगम ने आज से विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है. निगम के अधिकारियों ने सड़क पर खड़े दर्जनों गाड़ियों की हवा निकाल कर ऐसे लोगों को अल्टीमेटम दिया है जो सड़क पर पार्किंग करने के आदि हैं.

सिटी मैनेजर विकास रंजन ने बताया कि सभी दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने दुकान के आगे सामान बाहर निकलकर नहीं बेचें.चूंकि सड़क जाम होने से आवागमन प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि यदि इस चेतावनी के बाद भी वे सुधार नहीं लायेंगे तो उनके सामानों को भी निगम जब्त करेगा. इस आदेश के बाद अब सड़कों पर फुटपाथी दुकानदारों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.

बता दें कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसके बाद निगम ने यह कदम उठाया है. आज तीन दर्जन से अधिक वाहनों के हवा पुलिस कर्मियों ने निकाल दिया. निगम के अधिकारियों ने अभियान के शुरुआत में आज दुकानदारों से दुकान के बाहर सामान रखकर नहीं बेचने की अपील की है. यह अभियान नियमित चलाया जाएगा.


Copy