Bihar : DMCH मामले में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित, मरीज के पेट में टेट्रा छोड़ने का मामला गरमाया, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
DARBHANGA :उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के स्त्री रोग विभाग के चिकित्सक ने ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में टेट्रा छोड़ दिया था, जिससे मरीज की तकलीफ बढ़ती ही जा रही था। वहीं, रविवार की देर रात ड्रेसिंग के दौरान महिला के पेट से एक महीना बाद टेट्रा निकला। जब ये खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो अधीक्षक ने इस पूरे मामले को लेकर पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की है।
वहीं, मरीज के पेट में टेट्रा छोड़ने की खबर पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अधीक्षक डॉ. अल्का मिश्रा ने कहा कि मरीज को 15 अक्टूबर को ही अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी थी। सोमवार को पुनः मरीज अस्पताल आई है। उसका इलाज स्त्री रोग विभाग में चल रहा है। हम लोगों की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द मरीज को स्वस्थ कर घर भेजा जाए।
वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जांच टीम गठित की गई है। मरीज की जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी प्रकार कार्रवाई की बात करना उचित नहीं होगा। हमलोगों की पहली प्राथमिकता है, मरीज का उचित इलाज। उन्होंने कहा कि जांच टीम पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
बता दें कि जाले प्रखंड के ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी शिवम ठाकुर की 24 वर्षीय पत्नी अंजला कुमारी का 8 अक्टूबर को DMCH में ऑपरेशन कर प्रसव हुआ और 15 अक्टूबर को मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। घर आने के बाद से ही मरीज की तकलीफ बढ़ती ही जा रही थी। ऑपरेशन वाले भाग में पस हो गया। वहीं, घाव के ड्रेसिंग के दौरान महिला के पेट से एक महीना बाद टेट्रा निकला, जिसका LIVE वीडियो सामने आया है।