Modi Cabinet 3.0 : मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक शुरू, किसे मिलेगा कौन मंत्रालय, थोड़ी देर में हो जाएगा खुलासा


NEW DELHI : मोदी मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब पूरे देश की निगाहें मंत्रियों के बीच होने वाले विभागों पर है। पूरे भारत की नजर अब इस बात पर है कि किस मंत्री को कौन-सा विभाग दिया जाता है। फिलहाल मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग शुरू हो चुकी है।
मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक शुरू
आपको बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की ये पहली कैबिनेट बैठक है। इस बैठक में सभी बड़े बीजेपी नेता मौजूद हैं। इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। इसके साथ ही ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी भी पार्टी में मौजूद हैं।
मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं। वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ 5 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है, जिनमें तीन बीजेपी, जयंत चौधरी के रूप में 1 आरएलडी और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं।