ROAD ACCIDENT : गिरिडीह में अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, 2 बच्ची समेत 5 घायल, अस्पताल में भर्ती
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के मचनियाटांड़ पुल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में 2 बच्चियां समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता उदय साव का पुत्र पिंटू साव अपने रिश्तेदार गुमगी निवासी मनोज साव और उनकी पत्नी गुड़िया देवी अपनी बेटी निशु कुमारी और रंजू कुमारी के साथ गुमगी जा रहे थे. इसी बीच मचनियाटांड़ पुल के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें मनोज साव, गुड़िया देवी, पिंटू साव, रंजू कुमारी एवं निशु कुमारी घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों एवं तिसरी पुलिस के सहयोग से निजी वाहन से इलाज के लिए तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ज्ञानेंद्र और उनके सहयोगी ने प्राथमिक इलाज कर गुड़िया देवी,निशु कुमारी,रंजू कुमारी को बेहतर इलाज के लिए गिरीडीह रेफर कर दिया.