दर्दनाक सड़क हादसा : गिरिडीह में ट्रेलर की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
Reported By:
dardanaak sadak hadsa dardanaak sadak hadsa

गिरिडीह :बड़ी खबर गिरिडीह से है जहांगिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापुर,चतरो के पास ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आने से 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर रोड जाम हटाने में लगी है.

बताया जा रहा है कि गिरिडीह से गंगापुर की ओर जा रहे एक बाइक में चतरो के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा बाल-बाल बच गया. घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाकर बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.