BIG BREAKING : मोदी कैबिनेट का पहला और बड़ा फैसला, 3 करोड़ घरों के निर्माण का एलान, जानिए इन मकानों में मिलेगी कौन-सी सुविधा

Edited By:  |
 First and biggest decision of Modi cabinet  First and biggest decision of Modi cabinet

NEW DELHI :मोदी सरकार 3.0 का एजेंडा तैयार हो गया है, जिसके बाद अब सरकार एक्शन में आ गयी है। जी हां, इस वक्त बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है और पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर के निर्माण का फैसला लिया गया है।

मोदी कैबिनेट का पहला और बड़ा फैसला

मोदी सरकार 3.0 ने ये घोषणा की है कि 3 करोड़ और घरों का निर्माण किया जाएगा। इन घरों में शौचालय के साथ-साथ नल के भी कनेक्शन होंगे। इसके साथ ही सभी घरों में LPG और बिजली कनेक्शन होगा। आपको बता दें कि बीते 10 सालों में अबतक मोदी सरकार ने 4.21 करोड़ घर बनाए हैं।

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में जो फैसला सामने आया है, पीएम आवास योजना को और एक्सटेंड किया गया है। सामने आया है कि पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर बनवाए जाएंगे। इसके पहले 4.21 करोड़ घर बन चुके हैं। सोमवार को पीएम मोदी की कैबिनेट की पहली मीटिंग हुई, जिसके तहत ये फैसला लिया गया है।