लापरवाही पड़ी भारी : RTI का जवाब देने में आनाकानी करने वाले 10 BDO के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,जानें पूरा मामला..

Edited By:  |
Fine action against 10 BDOs who were reluctant to respond to RTI Fine action against 10 BDOs who were reluctant to respond to RTI

PATNA:-सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना उपलब्ध नहीं कराने वाले 10 प्रखंड विकास पदाधिकारी(BDO)के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.राज्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण ने मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित 10 बीडीओ पर 25-25 हजार का आर्थिक जुर्माना लगाया है और 24 जनवरी को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया है.


मिली जानकारी के अनुसार इन सभी बीडीओ ने जिले में शिक्षक नियोजन में हुई गड़बड़ी को दबाने की कोशिश का आरोप है.इन पदाधिकारियों से छह साल पहले ही शिक्षक नियोजन से संबंधित जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी थी,पर इन्होंने ये जानकारी उपलब्ध नहीं करवायी.ये सूचना गोरौल के धनंजय झा ने 2006-07 में शिक्षक नियोजन से संबंधित मांगी थी.इसमें जिला पंचायतीराज पदाधिकारी की ओर से पृष्ठांकन प्रमाणपत्र वाली सुरक्षामानक से युक्त पंजी की मांग की गयी थी.इसकी शिकायत राज्य सूचना आयुक्त कार्य़ालय़ में भी की गयी थी और हाल ही में राज्य सूचना आयुक्त का पद संभालना वाले त्रिपुरारी शरण ने सभी 10 बीडीओं के खिलाफ कार्रवाई की है.इन सभी पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाते हुए 24 जनवरी को तलब किया है.ये सभी बीडीओ मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित हैं.जिन प्रखंडों के बीडीओं पर कार्रवाई हुई है, उनमें मुशहरी,मीनापुर,कटरा,गायघाट,बोचहा,बंदरा,मड़वन,साहेबगंज,मोतीपुर और सरैया प्रखंड है.



Copy