वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं मधुबनी : 1100 करोड़ से अधिक के ऋण वितरण कार्यक्रम में हुईं शामिल, मिथिला की परंपरा के मुताबिक मिला खोइछा
MADHUBANI :केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी पहुंची, जहां लोगों द्वारा कला-संस्कृति, परंपरा और खानपान से परिचित कराया गया। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शनिवार को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में 1100 करोड़ से अधिक का ऋण का वितरण किया गया।
इसके बाद दोपहर में मधुबनी के सौराठ स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान पहुंचीं, जहां मधुबनी पेंटिंग की पद्मश्री बउआ, सिवन पासवान सहित पेंटिंग के अन्य कलाकारों से परिचय कराया गया। इसके साथ ही उन्होंने स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री को बउआ देवी द्वारा मधुबनी पेंटिंग की हुई साड़ी भेंट की गई।
वहीं, कार्यक्रम के अंत में उन्हें मिथिला की परंपरा के मुताबिक उन्हें खोइछा दिया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. अशोक यादव, राज्यसभा सांसद संजय झा, DM अरविंद कुमार वर्मा, SP सुशील कुमार, MLA बिनोद नारायण झा, हरि भूषण ठाकुर बचौल, MLC घनश्याम ठाकुर सहित BJP-JDU के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।