BIG NEWS : वित्त मंत्री ने 149 जगहों पर स्थित MSME क्लस्टर को किया संबोधित, गया से ऑनलाइन जुड़े मंत्री जीतन राम मांझी, हितलाभकों के साथ की चर्चा

Edited By:  |
 Finance Minister addressed MSME clusters located at 149 places  Finance Minister addressed MSME clusters located at 149 places

NEWS DESK :शनिवार को देश की वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बेंगलुरु स्थित पीनिया एमएसएमई (MSME) क्लस्टर से एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी द्वारा गया से ऑनलाइन माध्यम से भारत के 149 स्थानों पर अवस्थित एमएसएमई (MSME) कलस्टर को संबोधित किया गया।

15 से अधिक स्थानों के साथ एमएसएमई (MSME) हितलाभकों के साथ वार्तालाप किया गया और उनके सर्वांगीण विकास हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं राज्य मंत्री एमएसएमई (MSME) शोभा करनदलजी ने भी बेंगलुरु स्थित पीनिया एमएसएमई (MSME) क्लस्टर से सभा को संबोधित किया ।

बिहार में एकमात्र क्लस्टर परेव (बिहटा) में स्थित है, जहां 70 से अधिक एमएसएमई (MSME) हितधारकों ने इस मौके पर वित्तमंत्री के कार्यक्रम में भाग लियI। परेव क्लस्टर पीतल से संबंधित लघुउद्योग के लिए प्रसिद्ध है और यहां हर घर में यह कार्य किया जाता है। यह स्थान बिहार में पीतल नगरी के नाम से प्रसिद्ध है।

इस कार्यक्रम का आयोजन परेव में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, बिहार और सिडबी के सहयोग से आयोजित किया गया तथा इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंधनिदेशक प्रवीण राघवेंद्र महाप्रबंधक एवं संयोजक एसएलबीसी रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सिडबी अनुभा प्रसाद , भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक एसएलबीसी एवं आरसेटी नवल किशोर मिश्रा, उप महाप्रबंधक गया विश्वरंजन आचार्या , क्षेत्रीय प्रबंधक रवि चंद्रा एवं अन्य गणमान्य गया से जुड़े हुए थे।

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक के वी बंगारराजू परेव स्थित क्लस्टर पर उपस्थित थे। इस मौके पर महाप्रबंधक नॉर्थ बिहार आर नटराजन के साथ उप महाप्रबंधक सिडबी रश्मि रंजन, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक पटना जोरा सिंह, एसएलबीसी के सहायक महाप्रबंधक कुमार रणजीत, क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)