मुंगेर पुलिस और STF को मिली बड़ी कामयाबी : कई बड़े वारदातों में शामिल महिला नक्सली सबिता कोड़ा गिरफ्तार, कई मामलों में थी वांछित

Edited By:  |
 Female Naxalite Sabita Koda involved in many major incidents arrested  Female Naxalite Sabita Koda involved in many major incidents arrested

MUNGER :मुंगेर पुलिस और STF को बड़ी कामयाबी मिली है। मुंगेर एसटीएफ जमालपुर और जिला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी जंगल से कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल वांछित और फरार नक्सली दस्ता की महिला नक्सली सदस्य सबीता कोड़ा उर्फ सबिया कोड़ा को गिरफ्तार किया है।

एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार और खड़गपुर SDPO द्वारा चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस को यह सफलता मिली है। ASP ऑपरेशन कुणाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली सबिता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा गांव निवासी सिकंदर कोड़ा की पुत्री है, जिसकी शादी खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी निवासी जागेश्वर कोड़ा से हुई थी।

वर्ष 2008-09 में जब नक्सली संगठन काफी सक्रिय था, उस समय सबिता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई और खड़गपुर में नक्सली संगठन के महिला दस्ता की सक्रिय सदस्य थी। जानकारी के अनुसार सबिता उर्फ सबिया कोड़ा के विरूद्ध खड़गपुर थाना में चार नक्सली वारदात में नामजद प्राथमिकी दर्ज है, जो वर्षों से फरार चल रही थी।

2020 में खड़गपुर के हरकुंडा घोड़ाखुर जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 201/20 में सबिता कोड़ा नामजद थी। इसके अलावा वर्ष 2014 में खड़गपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड में 04 पुलिस जवानों की नृशंस हत्या कर राइफल छीनने के अलावा अन्य नक्सली वारदात में वह नामजद थी।

(मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट)