कशिश न्यूज़ की ख़बर का असर : घूस लेने की आरोपी महिला दारोगा सस्पेंड, पुलिस कप्तान ने की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
Female inspector accused of taking bribe suspended Female inspector accused of taking bribe suspended

PURNIA :कशिश न्यूज़ की खबर का एकबार फिर असर हुआ है। जी हां, पीड़िता से महिला दारोगा द्वारा घूस लेने का आरोप सामने आने के बाद अनु कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है।


कशिश न्यूज़ की ख़बर का असर

दरअसल, आईओ अनु कुमारी पर पीड़िता ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि आईओ ने ऑनलाइन घूस लिया और केस में भी राशि ली है। साथ ही फोन पर बात करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां भी दी है। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने संज्ञान लेते हुए केस की आईओ अनु कुमारी को सस्पेंड कर दिया है।

घूस लेने की आरोपी महिला दारोगा सस्पेंड

वहीं, इस केस का आईओ जल्द ही दूसरे अधिकारी को बनाया जाएगा। गौरतलब है कि पीड़िता के साथ पूर्णिया का रहने वाले एक युवक लगातार रेप करता था और शादी किसी और से कर ली, जब पीड़िता ने सदर थाने में इस बाबत केस दर्ज किया तो पीड़िता को लेने के देने पड़ गये। न्याय के बदले पीड़िता से मोटी रकम वसूली जाने लगी और नहीं देने पर दुर्व्यवहार किया जाने लगा।

गौरतलब है कि बिहार पुलिस की खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। पीड़िता ने बिहार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केस मैनेज करने के नाम पर महिला दारोगा उससे लगातार पैसों की डिमांड कर रही थी। वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुए व्हाट्स एप्प चैट का फोटो वायरल रहा है। मामला तूल पकड़ते ही SP ने भी मामले के जांच का आदेश दे दिया है।

(प्रफुल्ल झा की रिपोर्ट)