अजब प्रेम की गजब कहानी : दहेज विवाद में पिता ने तोड़ दी शादी..तो बेटे ने उसी लड़की से मंदिर में कर लिया ब्याह

Edited By:  |
Reported By:
Father broke the marriage for dowry, then the son married the same girl in the temple Father broke the marriage for dowry, then the son married the same girl in the temple

पिता के विरोध के बावजूद सचिन ने अनाथ लड़की से बिना दहेज के शादी कर समाज को दिया खास संदेश


Nawada:-अजब प्रेम की गजब कहानी बिहार के नवादा में देखने को मिली है..यहां एक पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए एक अनाथ लड़की पसंद की..पर मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर उन्हौने अंतिम समय में शादी से इंकार कर दिया ..इस बीच लड़का और लड़की एक-दूसरे से शादी से पहले ही बात करने लगे थे..वे एक दूसरे को पसंद भी करने लगे थे.मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने से पिता द्वारा शादी से इंकार करने के पिता के फैसले से बेटा दुखी हो गया.वह खुद बिना दहेज के भी शादी के लिए राजी हो गया...इस बीच वह अपने पिता को शादी के लिए मनाता रहा,पर जब पिता मनमाने दहेज की राशी लेने पर अड़े रहे तो बेटे ने उसी अनाथ लड़की से मंदिर में जाकर बिनी किसी दहेज की शादी कर ली.


दहेज नहीं मिलने पर पिता ने तोड़ दी थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार बिना किसी दहेज के अनाथ लड़की से शादी करने वाले युवक का नाम सचिन है जो नवादा जिले के नादरीगंज थाना क्षेत्र के तिलक चक गांव का निवासी है.सचिन कुमार ने शेखपुरा जिला के कसार थाना के तोड़लबीघा गांव की अनाथ युवती सुषमा के साथ बिना दहेज के पूरी विधि-विधान के साथ मंदिर में शादी रचाई है.शादी में शिरकत करने वालों ने बताया कि लड़के के पिता ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर शादी तोड़ दी थी...युवक ने अपने पिता की दहेज लेने की जिद से परे जाकर शेखपुरा जाकर अरघौती धाम मंदिरमें शादी कर मिसाल पेश की है.इस शादी में शेखपुरा का सामाजिक कार्यकर्ता दानी चौहान और मुखिया प्रिया देवी ने विशेष पहल की थी.


बताते चलें कि पूरे देशभर में दहेज को सख्त कानून बना हुआ है.बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया है.इसके बावजूद कुछ लोग दहेज लेने को प्राथमिकता दे रहें हैं,पर सचिन ने पिता के विरोध को दरकिनार कर सुषमा से बिना किसी दहेज के शादी करना कहीं न कहीं दूसरो के लिए एक प्रेरणा देने वाला है.


Copy