जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में फेयरवेल आयोजित : लघु नाटिका के साथ-साथ कई रंगारंग कार्यक्रम किए गये आयोजित, विद्यालय के अध्यक्ष ने दी शुभकामना

Edited By:  |
Reported By:
 Farewell organized at GD Goenka Public School Purnia  Farewell organized at GD Goenka Public School Purnia

PURNIA :सोमवार को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णियां के ओपेरा हाउस में कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद सह विदाई समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इसके पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पीयूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष आभांशु सी. जैन, अकादमिक डीन मिहिर चक्रवर्ती, उपप्रधानाचार्य राज कुमार दास, एडमिन प्रमुख रजनी प्रसाद तेली, वरिष्ठ अकादमिक समन्वयक त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय एवं अकादमिक लीड संजय प्रसाद एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इसके पश्चात विद्यालय के 10 और 12 के छात्रों द्वारा रैंप वॉक की प्रस्तुति की गई, जो सबसे अद्भुत प्रस्तुति थी। इसी क्रम में कक्षा 9वीं के छात्रों द्वारा मनमोहक स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई, जिसे सुन सभी भावुक हो उठे।

दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यालय के सभी गणमान्यों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटा गया। इसके बाद कक्षा दशम की छात्रा कु. उपन्या प्राची ने अपने विद्यालयी जीवन के लम्बे सफ़र की मधुर स्मृतियों को उपस्थितों के बीच साझा किया, जिसको सुन सभी भावविभोर हो गए थे। इसके बाद कक्षा 11 वीं के छात्रों द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे ओपेरा हाल को मंत्रमुग्ध कर दिया था। नृत्य प्रस्तुति के ठीक बाद कक्षा 9वीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कुछ आकर्षक और मजेदार खेल खेले गए, जिसने सबका मनोरंजन किया।

इसके बाद कक्षा 9वीं के छात्रों द्वारा नृत्य सह लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी। इस लघु नाटिका ने सबके मनों को जीत लिया। विद्यालय परिवार की तरफ से 10 और 12 के विद्यार्थियों को एक प्रतीक चिह्न (मोमेंटो) भेंट स्वरूप दिया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा 9वीं व कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा अपने विदाई ले रहें मित्रों को कुछ उपहार भेंट स्वरुप प्रदान किए, जो छात्रों के बीच के स्नेह और सच्ची मित्रता के भाव को दर्शाता हैं, जो हर विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और यादगार होता हैं। इसके बाद विद्यालय के संगीत समूह द्वारा भावपूर्ण संगीत की प्रस्तुति दी गई, जिसको सुन उपस्थित गण भावविभोर हो गए थे।

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पीयूष अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, जहां प्रत्येक छात्र अपने अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन में अपने जीवन को नया आकर देते हैं इसलिए प्रत्येक छात्र ने सम्पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ अध्ययन कर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए और उन्होंने कक्षा 10वीं व 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को उनकी आगामी परीक्षा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी|

तत्पश्चात कक्षा 10वीं व 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को उनके विद्यालयीय जीवन की मधुर स्मृतियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर दिखाया गया, जिसको देख सभी विद्यार्थियों की पुरानी यादें ताजी हो गई। सभी छात्र कुछ क्षण के लिए अपनी पुरानी यादों में खो गए थे।

कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का मंच सञ्चालन कक्षा कक्षा 11वीं की छात्रा कु. मिहिरिका अग्रवाल व समृद्धि वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पीयूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष आभांशु सी. जैन, अकादमिक डीन मिहिर चक्रवर्ती, उपप्रधानाचार्य राज कुमार दास, एडमिन प्रमुख रजनी प्रसाद तेली, वरिष्ठ अकादमिक समन्वयक त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय, वरिष्ठ अकादमिक लीड संजय प्रसाद सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया और राष्ट्रगीत के साथ इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ।