Bihar : प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. विनोद सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि, एक हजार गरीब लोगों के बीच कंबल का किया गया वितरण

Edited By:  |
Reported By:
Famous social worker late Vinod Singh death anniversary celebrated Famous social worker late Vinod Singh death anniversary celebrated

GAYA :गया के प्रसिद्ध समाजसेवी मुखिया स्व. विनोद कुमार सिंह की पुण्यतिथि केंदुई गांव स्थित उनके आवास पर मनाई गई. इस दौरान उनके चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक पीएन साहू सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जहां लोगों ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की. इस दौरान गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया.

इस मौके पर उनके बड़े पुत्र सह खिरियावा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज हमारे पिता विनोद कुमार सिंह की 14वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है, वे प्रसिद्ध समाजसेवी थे. स्वयं अपने जीवनकाल में भी मुखिया रहे थे, वे अपने समय में भी गरीब लोगों के बीच कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण करते थे.

उनके निधन के बाद इस परंपरा को हम और हमारे भाई संतोष कुमार सिंह द्वारा अनवरत जारी रखा गया है. प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर कंबल का वितरण किया जाता है. लगभग एक हजार स्लम क्षेत्र के गरीब बुजुर्ग महिला, पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया गया है. अगले एक सप्ताह तक कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा. गरीब लोगों को चिह्नित कर उनके घर तक कंबल पहुंचने का भी कार्य हमलोग करते हैं.