बिहार में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का खुलासा : पुलिस ने मारा छापा तो खुल गयी पोल, ब्रांडेड कंपनियों के हजारों बोरे सीमेंट जब्त
HAJIPUR :हाजीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सराय पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नकली सीमेंट के साथ उपकरण भी बरामद किए हैं।
हाजीपुर की सराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
मिल रही जानकारी के मुताबिक सराय पुलिस की गाड़ी को देखते ही कुछ लोग एक गोदाम से भागने लगे, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और फिर स्थानीय पुलिस ने गाड़ी रोककर गोदाम की तलाशी ली, जिसमें ये बातें सामने आयी कि यहां देश की नामी सीमेंट कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट बनाया जा रहा था।
नकली सीमेंट के हजारों बोरे बरामद
पुलिस ने मौके से नकली सीमेंट के हजारों बोरे बरामद किए हैं। इसके साथ ही नकली सीमेंट बनाने की मशीन भी बरामद की गई है। इसके साथ ही बोरा पैक करने की मशीन भी जब्त की गई है। । बताया जा रहा है कि गोदाम में जमा हुए सीमेंट को मशीन द्वारा पिसकर नकली सीमेंट बनाया जा रहा था।
फिलहाल पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है। पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।