गया दौरे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, सौंपा 8 सूत्री मांग पत्र
Edited By:
|
Updated :04 Jan, 2024, 10:40 AM(IST)
Reported By:
GAYA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह एवं जिला सचिव डॉ. विजय कुमार यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष गोपाल पासवान, धर्मवीर पासवाव और संगठन के अन्य सभी लोगों ने तेजस्वी यादव के सामने 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस दौरान मौके पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत भी मौजूद थे।
तेजस्वी यादव ने संगठन द्वारा समर्पित 8 सूत्री मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का पूर्ण भरोसा दिलाया। साथ ही साथ उक्त मांगों की एक प्रति कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत जी बिहार सरकार को भी समर्पित की।
8 सूत्री समर्पित मांगें इस प्रकार हैं -
- गुजरात सरकार की तर्ज पर बिहार के विक्रेताओं को भी ₹30000 मानदेय और ₹300 प्रति क्विंटल मार्जिन मनी कमिशन दिल्ली सहित अन्य राज्यों की भांति दी जाए।
- बिहार कंट्रोल ऑर्डर 2001 एवं 2007 के निहित आदेश में निर्देश को लागू करते हुए अनुकंपा में 58 वर्ष की बाध्यता उम्रसीमा को समाप्त कर विक्रेताओं को अनुकंपा का लाभ दिया जाए।
- विक्रेता बार पंचायत स्तर पर आवंटित खदान की आवंटन में एकरूपता किया जाए।
- विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति में नॉमिनी के नाम दर्ज किया जाए।
- ऑनलाइन डिजिटल पॉस मशीन व्यवस्था में स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी रजिस्टर लिखने वाली व्यवस्था समाप्त की जाए।
- पॉस मशीन संचालक से होने वाले खदान वितरण पर सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं ₹90 प्रति क्विंटल कमीशन के अतिरिक्त 17रु प्रति क्विंटल दिया जाए. जो आज तक नहीं दिया जा रहा है।
- पॉस मशीन की मरम्मती के खर्च को सरकार द्वारा वहन किया जाए।
- पूर्व की भांति निलंबन प्रक्रिया एवं साप्ताहिक छुट्टी को लागू करने की मांग की है।