फाइलेरिया की दवा खाने से 19 बच्चों की तबीयत बिगड़ी : बच्चों की तबीयत खराब होने से परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत

Edited By:  |
Reported By:
faaileriya ki dava khane se 19 bachon ki tabiyat bigri faaileriya ki dava khane se 19 bachon ki tabiyat bigri

पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झेनागड़िया के छात्रों को सोमवार को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने से एक दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत खराब होने लगा. इसके बाद ग्रामीणों एवं अभिभावक ने बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख स्वास्थ्य कर्मी पर काफी आक्रोषित हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झेनागड़िया में फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद 19 बच्चों को उल्टी हो गई. बच्चों को उल्टी होने की सूचना मिलते ही लोग वहां पहुंचे और अपना विरोध करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सक डॉ. मुकेश बेसरा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया कि फाइलेरिया की दवा खाने से शरीर हल्का झीनझिनाता है और उल्टी जैसा महसूस होता है. इससे घबराना नहीं है.

वहीं इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद19बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी बच्चे की स्थिति सामान्य है.

सीएस मंटू टेकरीवाल ने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चे स्वस्थ हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.