ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था शराब : उत्पाद विभाग ने पकड़ा,1125लीटर शराब जब्त,चालक गिरफ्तार


कैमूर:-दिल्ली कोलकाता हाईवे स्थित मोहनिया थाना अंतर्गत उत्पाद चेकपोस्ट से कैमूर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में तहखाना बनाकर छिपाकर यूपी से बिहार लाई जा रही1125लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया जबकि इस मामले में चालक को भी गिरफ्तार लिया।
उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि इलेक्शन के मद्य नजर समेकित जांच चौकी मोहनिया पर कड़ी वाहन जांच किया जा रहा था। यूपी के तरफ से एक संदिग्ध ट्रक आ रही थी जो पूरी तरह खाली थी जिसे जांच किया गया तो ट्रक के ऊपर छत पर बॉक्स बना हुआ था और केबिन में भी तहखाना बना हुआ था,
जिसमें छुपा कर1125 लीटर अंग्रेजी शराब रखी गई थी। शराब को जब्त करते हुए चालक अरुण यादव पिता रामकुमार निवासी सुरहुरपुर मुहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ यूपी का निवासी है,विधानसभा चुनाव में स्टॉक करने की मनसा थी इससे इनकार नहीं किया जा सकता।