EXAM पे चर्चा कार्यक्रम : PM नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेन्ट के साथ 01 अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का होगा आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
exam pe charcha karyakram exam pe charcha karyakram

पाकुड़ : माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 01 अप्रैल, 2022को किया जाएगा. इसी को लेकर आज सूचना भवन सभागार में केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी के प्रधानाध्यापक ने परीक्षा पे चर्चा पर प्रेस कॉफ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी .

केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी केHMने कहा कि परीक्षा पे चर्चा2022में सभी स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. सोशल मीडिया और दूरदर्शन समेत तमाम टीवी न्यूज चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाता है. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल, 2022को होने वाले पांचवें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों,अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. परीक्षा के दिन आते ही इस संवाद का हर स्टूडेन्ट को बेसब्री से इंतजार रहता है. यह संवाद छात्रों के दिल और दिमाग से तनाव को दूर कर देगा.

इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन,सोशल मीडिया पब्लिक सिटी ऑफिसर पवन कुमार,केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी के शिक्षक,मीडिया प्रतिनिधि,जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी दीपाली साह,भूषण कुमार,परशुराम कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.


Copy