श्रद्धांजलि : पूर्व डिप्टी PM स्व जगजीवन राम की जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :05 Apr, 2022, 12:35 PM(IST)


Patna:-पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.इस समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई गणमान्य शामिल हुए.
इस अवसर पर कोटल्य मार्ग स्थित चौराहे पर अवस्थित स्वर्गीय जगजीवन राम की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल,मुख्यमंत्री समेत अन्य गणमान्य ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्वर्गीय जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा यहां आरती,पूजन, भजन कीर्तन,बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए