जमशेदपुर में पुलिस की बर्बरता : थाने में बुलाकर किन्नरों की पिटाई, चुपचाप देखते रहे थाना प्रभारी

Edited By:  |
 Eunuchs were called to the police station and beaten.  Eunuchs were called to the police station and beaten.

जमशेदपुर में पुलिस की हैवान चेहरे देखने को मिला. बागबेड़ा पुलिस ने दो किन्नरों की बेरहमी से पिटाई कर दी. अब दोनों किन्नर न्याय की गुहार लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाते नजर आई.

दरअसल 1 अगस्त की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन में किसी बात को लेकर बागबेड़ा पेट्रोलिंग टीम और किन्नरों के बीच विवाद हो गया. मामला थाना पहुंचा. एक दिन बाद थानेदार किन्नरों को बुलाकर बातचीत कर रहे थे. किन्नरों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. उसी दौरान थाने में किन्नरों की पिटाई की गई. थाना प्रभारी की मौजूदगी में थाना में मौजूद पुलिस के अधिकारी और जवानों ने दोनों किन्नरों की पिटाई कर दी. दोनों के शरीर पर चोट के कई निशान है.

अब न्याय की गुहार को लेकर किन्नर समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे. किन्नरों का आरोप है कि पुलिसवालों ने अभद्र व्यवहार किया और बेहरमी से पिटाई भी की. दोषी थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर किन्नर समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी.