Bihar News : नवादा पुलिस की नई पहल, कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए क्या है शीर्षक

Edited By:  |
Reported By:
 Essay writing competition organized by Nawada Police to promote community policing  Essay writing competition organized by Nawada Police to promote community policing

NAWADA :नवादा पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा। निबंध लेखन का शीर्षक है "नए आपराधिक कानून 2023 के प्रभाव"।

नवादा पुलिस की नई पहल

बता दें कि निबंध की सीमा 300 शब्दों में होनी चाहिए। निबंध हिंदी और अंग्रेजी किसी भी भाषा में हो सकती है। निबंध को भेजने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 को संध्या 6:00 बजे तक है। निबंध से पहले अपना नाम, पिता का नाम और पूरा पता, मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।

निबंध की फोटो क्वालिटी अच्छी रहे ताकि उसका आकलन किया जा सके। फोटो क्वालिटी सही नहीं रहने पर आकलन नहीं किया जाएगा। प्रतिभागी निबंध लिखकर नवादा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल

gmail -smmrcnawada@gmail.com

ट्विटर -x.com/nawadapolice

इंस्टाग्राम -instagram.com/nawada_police

फेसबुक -facebook.com/profile.phd?id पर भेज सकते हैं।

वहीं, विजेता की घोषणा 14 अगस्त 2024 को नवादा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, विजेता तीन प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंबरिश राहुल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।