India vs England 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू, इंग्लैंड ने जीता टॉस, तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया

Edited By:  |
England won the toss in the first test match between India and England. England won the toss in the first test match between India and England.

India vs England 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी यानी आज से हो गयी है। पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।


भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू

इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स के पास है, जबकि भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। भारत ने इस टेस्ट मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। स्पिन डिपार्टमेंट में आर. अश्विन के साथ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है।


2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया

इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ मो. सिराज को टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आएंगे। फिर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे। केएस भरत को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है।


IND vs ENG 1st Test Playing 11: प्लेइंग-11 इस प्रकार

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 :जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच।

भारत की प्लेइंग-11 :रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।


Copy