इंजीनियरिंग छात्र हत्याकांड मामले का उद्भेदन : धनबाद पुलिस ने घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
enginering chhatra hatyakand mamle ka udbhedan enginering chhatra hatyakand mamle ka udbhedan

धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां पुलिस ने21जून को इंजीनियरिंग छात्र अमरदीप भगत हत्याकांड मामले में हत्या में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से2मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा,पांच गोली सहित मृतक का मोबाइल फोन,सोने की अंगूठी और मृतक का पर्स एवं अन्य कागजात बरामद किया है.

मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में सबसे पहले सदर थाना क्षेत्र के जेसी मल्लिक रोड के पास से कांड में संलिप्त आकाश राम को एक देशी कट्टा के साथ धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में शामिल अन्य चार युवकों का नाम बताया. जिन्हें धनबाद के अलग अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि घटना वाले दिन ये पांचों अपराधी धनबाद सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा स्थित लॉ कॉलेज के समीप नशा कर रहे थे. इसी दौरान इन्होंने अमरदीप भगत को वहां से गुजरता देखा. इसके बाद इन पांचों अपराधियों ने रात के अंधेरे का फायदा उठा अमरदीप से छिनतई करने का प्रयास करने लगे.लेकिन अमरदीप ने इसका विरोध किया जिस पर घटना में शामिल प्रेम डोम उर्फ सोनू ने पिस्टल से अमरदीप को गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में आकाश राम,प्रेम डोम उर्फ सोनू,सन्नी मंडल,मुकेश कुमार और बिट्टू कुमार उर्फ टकलू को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से2मोटरसाइकिल एक देसी कट्टा,पांच गोली सहित मृतक का मोबाइल फोन,सोने की अंगूठी और मृतक का पर्स एवं अन्य कागजात बरामद किया है. पुलिस की मानें तो इन पांचों अपराधियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--