encounter on Chhattisgarh-Telangana border : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, ग्रेहाउंड फोर्स ने 7 नक्सलियों को किया ढेर

Edited By:  |
 Encounter on Chhattisgarh-Telangana border, Greyhound Force killed 7 Naxalites  Encounter on Chhattisgarh-Telangana border, Greyhound Force killed 7 Naxalites

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मुठभेड़

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा :छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ एक मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक दस्ते के साथ संपर्क साधा, जो छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर क्षेत्र में घात लगाए हुए थे।

मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली सफलता

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसके बाद ग्रेहाउंड फोर्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान 7 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल नक्सली भी शामिल हैं।


बड़ी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का किया सफाया

यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है और यहाँ सुरक्षा बलों के लिए चुनौतियां बनी रहती हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है।


नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। इस मुठभेड़ को इस अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षा बलों का कहना है कि वे इस क्षेत्र में नक्सलियों के सफाये के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।