BREAKING : पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, ढाई घंटे के ऑपरेशन में 4 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार, सर्च ऑपरेशन जारी

Edited By:  |
Reported By:
 Encounter between police and criminals in Patna  Encounter between police and criminals in Patna

PATNA : राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। ढाई घंटे तक चले इस सघन ऑपरेशन में पुलिस और एसटीएफ (STF) ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव फरार हो गया।

कैसे हुआ मुठभेड़?

पुलिस के अनुसार पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जमीनी विवाद मामले की जांच के लिए टीम कंकड़बाग स्थित रामलखन सिंह पथ पहुंची थी। तभी अचानक अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागते हुए धर्मेंद्र यादव की पांच मंजिला इमारत में छिप गए। सूचना मिलते ही पटना पुलिस, एसटीएफ और पांच थानों की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया। करीब 80 से अधिक पुलिसकर्मियों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

ढाई घंटे तक चला ऑपरेशन

पुलिस ने अपराधियों को लगातार सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वे हथियार डालने को तैयार नहीं थे। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हुई। हालांकि, घनी आबादी को देखते हुए पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं की।

इस संबंध में पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा कि बिल्डिंग में आम नागरिक भी मौजूद थे इसलिए धैर्यपूर्वक ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस की ओर से कोई गोली नहीं चलाई गई, सभी नागरिक सुरक्षित हैं। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस दौरान अपराधियों ने कुल चार राउंड फायरिंग की थी।

कौन है धर्मेंद्र यादव?

धर्मेंद्र यादव कुख्यात अपराधी है और पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस को शक है कि इस हमले के पीछे भी वही मुख्य साजिशकर्ता है।

आगे क्या?

फिलहाल पुलिस ने चारों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ शुरू कर दी है और धर्मेंद्र यादव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि इस पूरी वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान की जा सके।