कटिहार के कोढ़ा में बिजली किल्लत : आंदोलन के मूड में कांग्रेसी, 6 अगस्त को करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन
कटिहार : अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर आगामी 6 अगस्त को जिला समाहरणालय के समक्ष कोढ़ा के पूर्व विधायक पूनम पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी कोढ़ा के पूर्व विधायक पूनम पासवान ने दी। पूर्व विधायक पूनम पासवान ने बतायी कि जिले के साथ- साथ कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कोढ़ा एवं फलका में अनियमित आपूर्ति को लेकर विद्युत उपभोक्ता परेशान हाल है। अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूनम पासवान ने कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार 22 घंटे बिजली देने की वादा कर रही है मगर यहां 5 से 6 घंटे ही बिजली मुश्किल से उपलब्ध हो पा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की इस सरकार में कथनी और करनी में बहुत फर्क है। बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को जहां परेशानी तो हो ही रही है वहीं छात्र एवं छात्राओं को भी पठन-पाठन करने में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं के परेशानियों को देखते हुए कटिहार जिले के सभी कांग्रेस के कार्यकताओं के मौजूदगी में जिला समाहरणालय कटिहार के समक्ष अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित इस विशाल धरना प्रदर्शन में फलका कोढ़ा के साथ- साथ कटिहार जिले के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।