Bihar News : छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए बड़ी बहन मीसा ने मांगा वोट
 
                                             
                                            
                                            वैशाली:-छोटे भाई तेजस्वी यादव के चुनावी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी बहन मीसा भारती मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान और रोड शो शुरू कर दी है। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के तेरसिया सरायपुर में पहुंच गई हैं। वे रिमझिम बारिश के बीच कार में बैठकर रोड़ शो कर रही है। तो कही लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। मीसा भारती महात्मा गांधी सेतु पुल से होते हुए राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के तेरसिया मोड़ पहुंची।जहां से सरायपुर गांव की ओर जनसंपर्क कर रही है। सरायपुर के बाद वे बिदूपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश पंचायत में रोड़ शो करेंगी।

कल राबड़ी देवी से तेजस्वी यादव की शिकायत लोगों के द्वारा की गई थी। जिसको लेकर मीसा भारती ने कहा कि मैं लोगों के बीच जा रही हूं लेकिन अब तक मुझे कहीं से भी शिकायत नहीं मिली है।लोगों का कहना था कि वह बाढ़ में लोगों का हाल-चाल जाने के लिए नहीं आए थे। निशा भारती ने कहा कि उनका क्या है वह मैं नहीं जानती हूं लेकिन मैं दो दिन पहले भी राघोपुर से घूम कर गए हूं। आज भी राघोपुर घूम रहे हैं बारिश के मौसम में भी लोग तेजस्वी को आशीर्वाद और प्रेम दे रही है। उन्होंने कहा कि राघोपुर की चिंता हम लोगों को नहीं है राघोपुर की जनता विधायक को नहीं बल्किCMको चुनने जा रही है। महुआ विधानसभा सीट को लेकर उन्होंने कहा कि महुआ विधानसभा सीट से दो अलग-अलग दल के उम्मीदवार हैं भाई तेज प्रताप यादव अपने दल से चुनाव लड़ रहे हैं। और तेज प्रताप तेजस्वी यादव दोनों मेरे भाई है इसे कोई झूठला नहीं सकता है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के सांसद होने के नाते मैं महुआ नहीं जा सकती लेकिन दोनों भाई को शुभकामना है। उन्होंने कहा बड़ी बहन होने के नाते आशीर्वाद देते हैं।
 
                                




