बड़ी कार्रवाई : कस्टम विभाग ने रक्सौैल बोर्डर से एक करोड़ से ज्यादा का गांजा किया बरामद
रक्सौल-नशीली पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कस्टम विभाग की बड़ी कामयाबी मिली है।इस टीम ने करीब 1.31 करोड़ के मूल्य का 526 किलो विदेशी गांजा बरामद किया है और तस्करी के आरोप में दो लोगो को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना कस्टम विभाग की गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप भारत के नार्थ ईस्ट भेजने की तैयारी की जा रही है.इसी सूचना के आधार पर कस्टम की टीम ने रक्सौल में संभावित ठिकानों पर निगरानी करनी शुरू की थी और नेपाल से सटने मैत्री पुल पर जाँच शुरू की थी.इसी जांच के दौरान एक ट्रक के फर्स एवं बॉडी में बनाए गए तहखाने से करीब 526 किलो विदेशी गांजा बरामद किया गया.बरामद गांजा की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.31 करोड़ बताई जा रही है।कस्टम विभाग ने ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.इस गांजा की खेप को नेपाल से भारत के नार्थ ईस्ट क्षेत्रो में भेजा जा रहा था.