निकाला गया जुलूस : धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद मिलादुन्नबी
Edited By:
|
Updated :28 Sep, 2023, 02:40 PM(IST)
Reported By:


NAWADA:- देश भर में आज इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हजरत मोहम्मद साहब का जन्म उत्सव जिसे ईद मिलादुन्नबी भी कहा जाता है.इस अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा किया गया ।
ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर आज नवादा में विशाल रैली तथा शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में विभिन्न तरह की झांकियां तथा हजरत मोहम्मद साहब के जन्म को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को लेकर नगर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही, जिनकी देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ।