'प्रभु श्रीराम का आएगा बुलावा तो जाएंगे जरूर' : रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, जानिए और क्या कहा

Edited By:  |
Reported By:
Education Minister, who gave controversial statement on Ramcharitmanas, gave a big statement on the question of going to Ayodhya Education Minister, who gave controversial statement on Ramcharitmanas, gave a big statement on the question of going to Ayodhya

PATNA :हिन्दू धर्मग्रंथ रामचरित मानस पर लगातार विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामलला के दर्शन करने पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जब बुलावा आएगा तो वे जरूर अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम का दर्शन करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उनके सुर बदले-बदले से नज़र आए।


'प्रभु श्रीराम का आएगा बुलावा तो जाएंगे जरूर'

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर से पत्रकारों ने जब पूछा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर का उद्घाटन होने वाला है कि इसके लिए उन्हें आमंत्रण मिला है क्या तो शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि नहीं आमंत्रण नहीं मिला है लेकिन जब प्रभु श्रीराम का बुलावा आएगा तो वे जरूर जाएंगे।

रामचरितमानस को बताया था पोटेशियम साइनाइड

गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर लगातार रामचरित मानस पर लगातार विवादित टिप्पणी करते रहे हैं। उन्होंने रामचरित मानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की थी। हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर ने कहा था कि 55 तरह का व्यंजन परोस कर उसमें पोटेशियम साइनाइड मिला दीजिए तो क्या होगा, हिंदू धर्म ग्रंथ का हाल भी ऐसा ही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कई लेखकों ने भी इसको कहा है। बाबा नागार्जुन और लोहिया ने भी टिप्पणी की है। रामचरितमानस को लेकर मेरी आपत्ति है और जीवन भर रहेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि जब तक गटर में उतरने वालों की जातियां नहीं बदली जाएंगी, तब तक इस देश में आरक्षण और जातीय गणना की जरूरत पड़ती रहेगी।