BIG BREAKING : छात्रों के बेहोश होने के बाद बैकफुट पर शिक्षा विभाग, स्कूल की टाइमिंग में किया बड़ा बदलाव, जानिए अब कितने बजे तक होगी पढ़ाई
PATNA :बिहार में भीषण गर्मी में सरकारी स्कूलों के छात्रों के बेहोश होने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग अब बैकफुट पर आ गया है लिहाजा शिक्षा विभाग ने स्कूल की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है और इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।
बैकफुट पर शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गये नोटिस के मुताबिक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इन कक्षाओं में सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ही अब पढ़ाई होगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने आदेश जारी किया है।
स्कूल की टाइमिंग में बड़ा बदलाव
जारी किए गये नोटिस में ये लिखा हुआ है कि दिनांक 13.05.2024द्वारा ग्रीष्मावकाश के बाद राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय (संस्कृत विद्यालय सहित) विद्यालयों के संचालन की अवधि पूर्वाह्न 06.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक निर्धारित की गयी थी।
उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 08.06.2024 तक के लिए प्रारंभिक विद्यालय (कक्षा 1-8) तक के विद्यालयों के संचालन की अवधि पूर्वाह्न 06.00 बजे से 10.00 बजे तक निर्धारित की जाती है। साथ ही मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं पूर्ववत आयोजित होती रहेंगी। 10.00 बजे के बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन दिए जाने के उपरांत ये बच्चे अपने घर को प्रस्थान कर जाएंगे।