शिक्षा विभाग का सख्त कदम : नवादा के सरकारी स्कूल के 4 शिक्षक सेवा से बर्खास्त...

Edited By:  |
Reported By:
Education Department dismissed 4 teachers of government school of Nawada from service. Education Department dismissed 4 teachers of government school of Nawada from service.

NAWADA:-खबर नवादा से है,जहां चार शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त करने की तैयारी की जा रही है,क्योंकि इनकी डिग्री फर्जी पायी गयी है.


मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले में नियुक्त चार शिक्षकों की डिग्री झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची की जमा की गई है,पर जांच में ये डिग्री फर्जी पायी गयी है.इसलिए इन सभी को नौकरी से बर्खास्त करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है


फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश शिक्षा विभाग स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद तनवीर आलम ने संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को दी है इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र जारी कर बताया है कि नवनियुक्त शिक्षकों के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र की जांच के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद रांची को भेजा गया था,पर जांच में यह फर्जी पाया गया है. डीपीओ ने जिन फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया है उनमें नारदीगंज के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के शिक्षक गिरधर प्रसाद सिंह, मेसकौर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर की शिक्षिका मंजू कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पूर्णाडीह की शिक्षिका चंचल कुमारी तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हुसैनचक के शिक्षक राजू पासवान है.इनलोगों को सेवामुक्त करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई करने को भी कहा गया है।