ED ने पंकज मिश्रा को किया गिरफ्तार : साहेबगंज टेंडर घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
रांची : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी रांची से जहां साहेबगंज टेंडर घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह से ही करीब 8 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तारी की गई है।
CM हमेंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मंगलवार की सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे। उनसे साहिबगंज के बड़हरवा में हुए टेंडर विवाद में मनी लांड्रिंग के तहत पूछताछ की जा रही थी। दिनभर की पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। पंकज मिश्रा पर अवैध परिवहन, अवैध खनन में करोड़ों रुपए की अवैध कमाई का आरोप है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने पंकज मिश्रा के सहयोगियों से लागातार पूछताछ कर रही है। ED ने पंकज मिश्रा के सहयोगी और गंगा में मालवाहक जहाज का संचालन करने वाले दाहू यादव से पूछताछ कर रही थी। उनसे लागातार चौथे दिन भी पूछताछ जारी है। बता दें कि 15 जुलाई को ED ने पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपए बरामद किया था।