दुर्घटना राहत यान मजदूरों को लेकर कोडरमा से रवाना : मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेपटरी होने के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू, स्थिति सामान्य होने में लग सकते 4 से 5 घंटे

Edited By:  |
durghatna rahat yaan majduro ko lekar koderma se rawana durghatna rahat yaan majduro ko lekar koderma se rawana

कोडरमा : कोडरमा गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन में मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेपटरी होने के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. गोमो और गया से दुर्घटना राहत यान पहले ही गुरपा स्टेशन पहुंच चुकी है.वहीं धनबाद से दुर्घटना राहत यान रेलवे के मजदूरों को लेकर कोडरमा से रवाना हो गई है. वहीं दूसरी तरफ गुरपा में रेलवे ट्रैक पर बिखरे कोयले के मलबे और मालगाड़ी के डब्बों को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है.

रेलवे की ओर से घटना स्थल पर 5 जेसीबी मशीनें लगाई गई है, जिसके जरिए रेलवे ट्रैक से कोयले के ढेर को हटाया जा रहा है. इसके अलावे ओवर हेड तार को भी फिलहाल के लिए हटा दिया गया है. रेलवे ट्रैक ठीक होने के बाद ही ओवरहेड तार को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा.

बताते चलें कि इस दुर्घटना में हावड़ा-दिल्ली अप और डाउन दोनों लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके अलावा रेलवे के कई बिजली के पोल भी टूट गए हैं. हादसे के वक्त खौफनाक मंजर था. एक के बाद एक 53 डब्बों को लेकर आ रही इंजन गुरपा स्टेशन पहुंचने से पहले ही बेपटरी हो गई और कुछ देर के लिए गुरपा स्टेशन और आसपास का इलाका धूल के गुब्बार से भर गया. स्टेशन पर खड़े यात्री भी भागते हुए नजर आए. इधर, इस दुर्घटना के कारण हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर रेल परिचालन बाधित है. घटना के बाद से इस रूट से गुजरने वाले कई ट्रेनों के मार्ग जहां परिवर्तित कर दिए गए हैं. वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य होने में अभी भी 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है.