यहां सब गोलमाल है... : उल्टे पंडाल में मां दुर्गा विराजमान,अनूठी क्रिएटिविटी देख सभी हैरान

Edited By:  |
durga puaj 2023 : ulta puja pandal ko dekhne umdi logon ki bheed durga puaj 2023 : ulta puja pandal ko dekhne umdi logon ki bheed

DESK : देश भर में आज दुर्गा नवमी की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। लोगों में इस महोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं कई लोग अपने शहर के एक से एक पूजा पंडालों को देखने पहुंच रहे हैं और मां भगवती की दिव्य मूर्ति को देख सभी दातों तले उंगलियां दबा रहे हैं। इसी बीच एक ऐसे पंडाल की खबर सुर्खियां बटोर रही है जो बेहद ही अनूठा है।



दरअसल इस पंडाल को उल्टा बनाया गया है। यह भव्य पंडाल कोलकाता के हाटी बगान स्थित श्यामबाजार फ्रेंड्स यूनियन के द्वारा बनाया गया है। इस संस्था के द्वारा बेहद ही अनूठा पंडाल बनाया है जहां सबकुछ अपसाइड डाउन यानि कि उल्टा है। क्रिएटिविटी से भरा ये पंडाल यह किसी का मन मोह रहा है। इस भव्य पंडाल को बाहर से देखने पर आपको एक उल्टा घर दिखाई देगा जिसके अंदर भी कुर्सी चेयर से लेकर हर डिज़ाइन उल्टा बनाया गया है। इस उल्टे दिखने वाले पंडाल में मां दुर्गा की बेहद भव्य मूर्ति बनाई गई है।


बता दें कि इस त्यौहार के दौरान बनाये गए पंडालों का कॉम्पिटिशन भी काफी दिलचस्प होता है। इस कॉम्पिटिशन की वजह से कई पंडाल निर्माता अपने पंडाल को सबसे बेहतर लुक देने की कोशिश करते हैं। वहीं इस खूबसूरत पंडालों को देख भक्त लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।