Bihar : इंसाफ की आस में दर-दर की ठोकरें खा रहे नवादा के दुलार यादव, DM और SP दफ्तर का लगा रहे चक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला
NAWADA :नवादा के दुलार यादव गांव के ही एक युवक की हत्या और आर्म्स एक्ट मामले में जेल से बाहर आने के बाद डीएम और एसपी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। दुलार यादव का कहना है कि मुझे और मेरे परिवार के 6 लोगों को हत्या और आर्म्स एक्ट के जुर्म में जेल भेज दिया गया था।
दुलार यादव ने बताया कि थाली थाना क्षेत्र के बक्सौती पंचायत के महेशपुर गांव के निवासी स्व. कृष्णा यादव के पुत्र अजय यादव की अज्ञात लोगों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और शव को बक्सौती गांव से सटे सकरी नदी के किनारे स्थित डाक बाबा के पास शव को फेंक दिया गया था। इस मामले में मेरा और मेरे परिवार की कोई भूमिका नहीं थीं। मेरे और मेरे परिवार के साथ साजिश और षड़यंत्र रचा गया और मुझे और मेरे परिवार की दो महिला समेत 6 लोगों को गलत ढंग से और साजिश के तहत नाम देकर 8 अप्रैल 2021 को जेल भेजवा दिया गया था।
दुलार यादव ने महेशपुर गांव के निवासी वीरु यादव के पुत्र विजय यादव को मुख्य षड़यंत्रकर्ता बताया है। दुलार यादव ने विजय यादव समेत गांव के ही कई लोगों पर घर की सारी चल-अचल संपत्ति, घर में लगे दरवाजे और खिड़की को कबाड़ कर फर्नीचर की लकड़ी, सोने-चांदी के जेवरात, ट्रैक्टर, मोटर साइकिल, खेती और पटवन का उपकरण समेत पूरे घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया है।
दुलार यादव ने बताया कि घर से करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति लूटकर मुझे और मेरे सपरिवार को गांव घर से बेघर कर दिया गया है। उन्होंने ये भी बताया है कि जेल जाने के बाद घर में रही पत्नी और मां के साथ बेरहमी से मारपीट कर सारे जेवरात छिनकर गांव से भगा दिया गया है। दुलार यादव ने बताया है कि मेरे और मेरे परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार राजनीति षड़यंत्र के तहत कराया गया है। चूंकि मैं वर्ष 2021 के ग्राम पंचायत चुनाव में मुखिया पद से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था।
दुलार यादव ने बताया कि जेल से करीब 2 वर्ष बाद बाहर आने के बाद अपने गांव-घर आकर अपनी सारा संपत्ति बर्बाद देखकर मां-पिता को मजदूरी करके जीवन बिताता देखकर बदहवास हूं। मेरी करीब 6-7 बीघा खेती योग्य जमीन पर भी कब्जा करके उपरोक्त व्यक्ति खेती कर रहा है। साथ ही मेरा और मेरे परिवार की हत्या की धमकी दी जा रही है। दुलार यादव ने पुलिस प्रशासन से षड़यंत्रकर्ता पर कानूनी कार्रवाई करते हुए घर से लूटा हुआ चल-अचल संपत्ति जमीन पर कब्जा दिलाने आदि और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।