JHARKHAND NEWS : गर्मी से तड़पते गांव, राहत बना पानी का ये मसीहा..पढ़िए पूरी खबर

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

SARAIKELA : गर्मी का कहर जैसे-जैसे बढ़ रहा है, ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। ऐसे मुश्किल समय में कुछ समाजसेवियों ने आगे आकर सच्ची मानव सेवा का उदाहरण पेश किया है, इन सेवाभावी लोगों ने अपनी निजी लागत पर ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीसों घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवा कर मानवता की मिसाल कायम की है। हर वर्ष गर्मी के तीन महीनों में ये सेवाभावी लोग हज़ारों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को निशुल्क पानी उपलब्ध कराते हैं इस वर्ष भी पानी की सेवा कीताडीह, दादी बागान और बागबेड़ा नया बस्ती जैसे इलाकों से शुरू की गई है।

जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने इस वर्ष भी अपनी सेवा भावना को जारी रखते हुए जुस्को से 90रुपये प्रति किलोलीटर की दर से पानी खरीदकर गैर-कंपनी क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक निशुल्क पानी पहुँचाया, इस सेवा के लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है। गर्मी के दौरान जिला प्रशासन एवं जुस्को द्वारा भी कुछ क्षेत्रों में निःशुल्क जलसेवा उपलब्ध कराई जाती है परंतु राजकुमार सिंह जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत भागीदारी इन प्रयासों को और भी सशक्त बनाती है। शनिवार से आगामी तीन महीनों तक चार टैंकर मोहल्लों में नियमित जलापूर्ति करेंगे, जबकि एक विशेष टैंकर सामाजिक कार्यों जैसे शादी-विवाह आदि के लिए आरक्षित रखा गया है।

पूर्व मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और इसकी प्रेरणा मानवीय व सामाजिक भावना से मिली है, इस सेवा का मुख्य उद्देश्य है भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाना। स्थानीय हालात इतने खराब हो गए हैं कि गांवों में लगे चापाकल और जल मीनार तक सूख चुके हैं, यह स्थिति केवल मौसमी नहीं बल्कि यह एक बड़ी चिंता का संकेत है। जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है, जिससे आने वाले समय में पानी की समस्या और विकराल रूप ले सकती है। ऐसे में इन सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल न केवल जल संकट से राहत देती है बल्कि समाज में सच्ची सेवा भावना का संदेश भी फैलाती है।