दुकानों में व्यापक तैयारी : धनतेरस को लेकर ग्राहकों को लुभाने के लिए दिये जा रहे आकर्षक छूट और ऑफर

Edited By:  |
dukano mai vyaapak taiyaari dukano mai vyaapak taiyaari

कोडरमा: आज धनतेरस है और कोडरमा में धनतेरस को लेकर बाजारें सज गई है. धनतेरस को लेकर खरीदारी करने निकले ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक छूट और ऑफर भी दिए जा रहे हैं. 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण छाई मंदी के बाद इस बार बाजार में तेजी आने की संभावना है.

झुमरीतिलैया शहर में बर्तन दुकान,फर्नीचर दुकान,इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की दुकान और पूजन सामग्री की दुकानों में धनतेरस को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. इन दुकानों में ग्राहकों के डिमांड की हर चीज उपलब्ध करा ली गई है और दुकानदार भी ग्राहकों को धनतेरस के मौके पर खाली हाथ लौटना नहीं देना चाहते. इसके अलावा सर्राफा व्यवसायी भी धनतेरस के मौके पर ग्राहकों के खरीदारी को लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की है.

धनतेरस को लेकर बाजारों में भीड़-भाड़ देखी जा रही है और हर तरफ बाजार में चहल पहल बढ़ गई हैं. फर्नीचर दुकान के संचालक वीरू यादव ने बताया कि इस बार 2 सालों के कोरोना काल में छाई मंदी से उबरने की संभावना है. वहीं बर्तन दुकान के संचालक मनोज कुमार ने आम लोगों से ऑनलाइन खरीदारी के बजाय स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने की अपील की है.