डबल मर्डर की घटना से सनसनी : खूंटी में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की कर दी हत्या, पुलिस जुटी जांच में
Edited By:
|
Updated :24 Oct, 2022, 01:42 PM(IST)
Reported By:
खूंटी :इस वक्त की बड़ी खबर खूंटी से जहांमुरहू थाना क्षेत्र के बिरडी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने टांगी से काट कर 2 लोगों की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि मुरहू थाना क्षेत्र के बिरडी गांव में अज्ञात अपराधियों ने टांगी से काट कर 2 लोगों की जान ले ली. मृतकों में ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और जेम्स पूर्ति शामिल है. दोनों की बिरडी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. डबल मर्डर की घटना के बाद लोग दहशत में हैं. रुमुतकेल पंचायत के प्रधान और उनके दोस्त की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.