Bihar : शराबबंदी वाले बिहार में शराबी हेडमास्टर गिरफ्तार, स्कूल में जमकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिए किस स्कूल का है पूरा मामला


MUZAFFARPUR : शराबबंदी वाले बिहार में हेडमास्टर साहब ने खुलेआम शराबबंदी की धज्जियां उड़ा दी। गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन के दौरान ही लड़खड़ाने लगे। राष्ट्रगान याद ही नहीं रहा। इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देख स्कूली बच्चों ने जमकर मजाक उड़ाया।
शराबबंदी वाले बिहार में शराबी हेडमास्टर गिरफ्तार
दरअसल, ये पूरा मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक धरमपुर की है। इस मामले को लेकर रामपुर हरि थाना को सूचना दी गई। सूचना के बाद हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि संजय कुमार सिंह पिछले 4 वर्षों से हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे। हर रोज शराब का सेवन कर स्कूल पहुंचते और शिक्षकों से बदसलूकी करते रहते थे।
तभी गणतंत्र दिवस की पूरी तैयारी हो गई थी। उस दौरान शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए पहुंचे। सिर पर टोपी लगाए और झंडोत्तोलन की रस्सी खींचना चाहा लेकिन उस दौरान हाथ खड़े नहीं हो पा रहे थे। शराब के नशे में राष्ट्रगान और सलामी देना भी भूल गए।
झंडोत्तोलन के दौरान जब हेडमास्टर ध्वज के लिए सामने आए तो सीधे खड़े नहीं रह पाए। वहीं स्थानीय ग्राम वासियों ने देखा कि वे खड़े नहीं हो पा रहे हैं तो झंडा क्या फहराएंगे। दरअसल, ये पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शराबी हेड मास्टर को झंडोत्तोलन के दौरान शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल से गिरफ्तार किया गया है।
स्कूल में जमकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
पूरे मामले में मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि यही है शराबबंदी, जहां सरकारी स्कूल के हेडमास्टर शराब पीकर गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा फहराने आए थे, जिसको स्थानीय लोगों ने जब नशे की हालत में देखा तो इसके बाद इसकी सूचना हमें मिली तो हमने स्थानीय थाना रामपुर हरि थाना को सूचना दिए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो करीब तीन-चार वर्षों से इसी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
वहीं, इस मामले में थानेदार ने कहा कि सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल से ही हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।