ठाकुर जी राममंदिर की निजि संपत्ति नहीं : बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य डॉक्टर रणबीर नंदन बोले- अतिक्रमण मुक्त हुआ मंदिर, जल्द बनेगा भव्य

Edited By:  |
Reported By:
 Dr. Ranbir Nandan, member of Bihar State Religious Trust Council, said - The temple is free from encroachment, will soon be made grand.  Dr. Ranbir Nandan, member of Bihar State Religious Trust Council, said - The temple is free from encroachment, will soon be made grand.

Desk:पटना के विद्यापति मार्ग स्थित ठाकुर जी राम मंदिरको अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। इसकी जानकारी धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य व पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रणबीर नंदन ने दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। यह मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि धार्मिक न्यास परिषद की संपत्ति है। यह मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद से पंजीकृत है।


उन्होंने बताया कि धार्मिक न्यास परिषद ने जिला प्रशासन से मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने का सहयोग मांगा. जिसपर कार्रवाई करते हुए ठाकुर जी राममंदिर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। समय समय पर धार्मिक न्यास परिषद की ओर से समिति का गठन किया जाता है।


इसबार समिति में अच्छे लोग शामिल किए गए हैं. मंत्री अशोक चौधरी को संरक्षक बनाया गया है। उनके संरक्षण में यह मंदिर काफी विकसित होगा। कुछ लोग भ्रांतिया फैला रहे हैं। यह मंदिर सभी क्षेत्रों में विकास के लिए संकल्पित है। मूलरुप में किसी का क्लेम नहीं है इस मंदिर पर। जिला प्रशासन और धार्मिक न्यास परिषद के संयुक्त प्रयास से अतिक्रमण हटाया गया. पूरे बिहार में धार्मिक न्यास परिषद की काफी जमीन है। काफी लोगों ने जमीन दी है। लेकिन बहुत लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।


धार्मिक न्यास परिषद अपनी जमीन पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। सभी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।समिति में समाज के अच्छे लोग जुडे हैं। बहुत जल्द ठाकुर जी का मंदिर भव्य बनकर तैयार हो जाएगा।