Bihar : डॉ. बी. राजेंदर ने ग्रहण किया अपर मुख्य सचिव खेल विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग का पदभार

Edited By:  |
Dr B Rajender assumed the charge of Additional Chief Secretary Sports Department and General Administration Department Dr B Rajender assumed the charge of Additional Chief Secretary Sports Department and General Administration Department

PATNA : 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी डॉ. बी. राजेंदर ने 1 जनवरी 2025 को अपर मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया। 30 साल के अनुभवी IAS हैं बी. राजेंदर, वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग तथा खेल विभाग में पदस्थापित हैं। इससे पहले वे बिहार सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण विभाग में अपना योगदान दे चुके हैं जैसे कि कृषि विभाग, श्रम संसाधन विभाग इत्यादि।

जिलाधिकारी के पद पर संभाल चुके हैं मधुबनी, दरभंगा, सारण समेत पटना जैसे महत्वपूर्ण ज़िले। खेल विभाग के अपने कार्यकाल में अपर मुख्य सचिव ने प्राथमिकता खेल अवसंरचनाओं को दिया। बिहार में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। अतः इस क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस सिलसिले में हर बुधवार बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें अपर मुख्य सचिव हर ज़िले के खेल पदाधिकारी से बात करते हैं तथा जिलों के खेल बुनियादी ढांचे का दौरा करने और रखरखाव के लिए निर्देश देते हैं।

इस बुधवारीय बैठक में अपर मुख्य सचिव ने जिला खेल पदाधिकारियों के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि बिहार के विभिन्न प्रखंडों और जिलों में बुनियादी ढांचा तैयार करना ही काफी नहीं है। खेल क्लबों को सक्रिय करना, लोगों के बीच खेल के प्रति रुझान को बढ़ावा देना और उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

गत वर्ष में खेल के क्षेत्र में बड़े आयोजन हुए हैं। जैसे कि बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी तथा मशाल-विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज। इस वर्ष बिहार में महिला विश्व कप कबड्डी, मेंस एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, खेलो इंडिया यूथ गेम्स तथा पारा गेम्स होने जा रहा है। इससे विश्व पटल पर बिहार की छवि बदल रही है।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)