भारी बारिश से उफान पर नदियां : पलामू में दर्जनों घर डूबे, गांव में घुसा बाढ़ का पानी


पलामू : बीती रात से लगातार पलामू जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण जिले के पांडू प्रखंड में नदियाँ उफान पर। इस दौरान रत्नाग पंचायत के बांकी नदी का पानी बेलहारा गांव में घुसने से दर्जनों घरों में पानी भर गया वही कई गुमटी, किराना दुकान, सैलून सहिंत कई चीजें को अब तक पानी में बहने की सूचना भी मिली है। आपको बता दे कि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है जो बाढ़ के चपेट ने आ गया हैं।
थाना प्रभारी की अपील : भारी बारिश को देखते हुए नदी-नालों से दूर रहें
पांडु थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने भारी बारिश को देखते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि नदी-नालों से दूर रहें। सेल्फी लेने पानी में न जाएं। बिजली के खंभों से दूर रहें। नदी-नालों को पार न करें नदी-नाले के पास सेल्फी न लें उन्होंने कहा कि बांध, तालाब व नदियों में जाकर नहाने से बचें ऐसा करना अपने और अपने परिवार के लिए जोखिम भरा हो सकता है। बारिश में पूरी सावधानी रखें।