मुजफ्फरपुर में बीजेपी की महिला नेता की दबंगई : कशिश न्यूज के पत्रकार को धमकाया, महिला नेता और उसके पति पर मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर जिले में बीते दिन पूर्व कशिश न्यूज़ पर एक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें फर्जी नौकरी के नाम पर भाजपा नेत्री के पति ने सीआईडी और एनएचआर में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी की गई थी. इस खबर को प्रमुखता से चलाया गया.इसके बाद लगातार कशिश न्यूज़ के पत्रकार चंदन चौधरी को धमकी मिलने लगी. चंदन चौधरी ने थक हारकर थाने में आवेदन दिया. पुलिस को अडियो क्लीप भी सौंपी. मामला की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज की गई.
बताया जा रहा है। सरहचिया गांव के पिड़ित बिपिन बिहारी ने 13 अगस्त को थाने पर आवेदन दिया. जिसमें भाजपा नेत्री के पती पर 12 लाख ठगी का आरोप लगाया. उस दौरान पैसा लेन देन का की दस्तावेज दिए गये. फर्जी आर्म्स का लाइसेंस देखकर पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस ने 420/406 के मामला दर्ज कर लिया. उस खबर को तमाम प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक चैनलों ने चलाया.इसके बाद आरोपी प्रकाश मोहन मिश्र लगातार नम्बर बदल-बदलकर कॉल करने लगा. पिड़ित पत्रकार ने नम्बर ब्लौक कर दी. कुछ देर बाद भाजपा नेत्री कनक मनी मिश्र ने कॉल किया. कॉन्फ्रेंस कर अपने पती से बात करवाया. धमकी दिलवाई गई. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.