डोमचांच थाना प्रभारी फिर विवादों में फंसे : महिला ने थाना प्रभारी पर घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप, घायल महिला सदर अस्पताल में इलाजरत
कोडरमा : खबर है कोडरमा की जहां एक महिला ने डोमचांच थाना प्रभारी पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने आधी रात को घर में घुसकर उसके अलावे बच्चों के साथ मारपीट करने और बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मारपीट में घायल महिला सदर अस्पताल में इलाजरत है. वहीं उसके बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
इस संबंध में घायल महिला समिदा खातून ने बताया कि आधी रात को दरवाजा तोड़कर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान की अगुवाई में 8 से 10 पुलिसकर्मी घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करने लगे. इसके अलावा घर में सो रहे बच्चों को भी निशाना बनाया. महिला ने बताया कि जिस नसीम को खोजने के लिए पुलिस उसके घर में घुसी थी, उसको वह जानती ही नहीं. वहीं दूसरी तरफ बच्चों ने भी रात में हुए पुलिस के बर्बरतापूर्ण व्यवहार के बारे में बताया और कहा कि लगातार पुलिस उनकी मां को मारती पीटती रही और उन लोगों के साथ भी मारपीट की. मारपीट के दौरान पुलिस ने जलती सिगरेट से बच्चे के हाथ को भी जलाने का प्रयास किया.
मामले को देखते हुए कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने माइका अंचल निरीक्षक को जांच का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने बताया कि महिला की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसमें थाना प्रभारी पर कई आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा पूर्व में माइका व्यवसाई अर्जुन साव की हत्या के मामले में डोमचांच थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी शशिकांत समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित हैं.