पानी की तलाश में जंगल से गांव पहुंचा प्यासा हिरण : कुत्तों ने ले ली जान

Edited By:  |
Reported By:
dogs killed dogs killed

लोहरदगा:- गर्मी ने इंसान तो इंसान जानवरों को भी बेहाल कर दिया है। जंगल से भटक कर जंगली जीव पानी की तलाश में गांव की ओर आ रहे हैं। पानी की यह तलाश उन्हें मौत की ओर ले जा रही है। पानी की तलाश में लोहरदगा में जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे हिरण की मौत हो गई है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया के बाद हिरण के शव को दफना दिया है।

कुत्तों के द्वारा मारे जाने की आशंका

जिले के कुडू वन क्षेत्र के सलगी के रास्ते भटक कर सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में एक हिरण पहुंच गया। इसके बाद गांव के आवारा कुत्तों ने हिरण को घेर कर उसे नोच डाला। जिससे हिरण की मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद फॉरेस्टर जया उरांव, फॉरेस्ट गार्ड किशोर नंद कुमार, राजेश कुमार, सुनील उरांव, प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचकर हिरण के शव को कब्जे में ले लिया। हिरण के शव को वन विभाग के बक्सीडीपा स्थित वन क्षेत्र कार्यालय में ले जाया गया।


जहां पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार द्वारा हिरण के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद हिरण की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए रेंज आफिसर किशोर नायक का कहना है कि प्यास की वजह से हिरण भटक कर गांव में पहुंच गया था। जहां कुत्तों ने उसे नोच डाला,जिससे उसकी मौत हो गई है। हिरण का दिल बेहद नाजुक होता है। कुत्तों को देखकर ही उसे भागते-भागते थक कर कई बार हार्ट अटैक आ जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे कभी भी जंगली जीवों को नुकसान न पहुंचाएं। कभी इस तरह की सूचना मिलती है तो तत्काल वन विभाग को जानकारी दें।