डोडा हादसा : शहीद जवान का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, पैतृक गांव लाबेद हुआ गमगीन

Edited By:  |
doda hadsa doda hadsa

रांची: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हुए सेना के जवानों के पार्थिव शरीर रांची लाए गए. जैसे ही शहीदों का पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया. सेना के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नम आंखों से अंतिम सलामी दी. विधायक राजेश कच्छप, नवीन जायसवाल ने भी नमन किया. शहीद की मां, बहन और भाई सहित परिवार के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

नम आंखों से दी गई सलामी

वान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाबेद लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, अजय लकड़ा अमर रहे से पूरा माहौल गूज उठा.शहीद अजय लकड़ा का अंतिम संस्कार रांची में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. शहीद जवान को नम आंखों से आर्मी के अधिकारी व जवानों ने सलामी देकर दी श्रद्धांजलि दी.बताए कि शहीद अजय लकड़ा के चार बहन और दो भाई हैं. भाई CISF में है वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं, एक बहन IRB में है जो अभी पाकुड़ में तैनात है.

रांची से संदीप कुमार की रिपोर्ट