BIG NEWS : सीतामढ़ी में इंजीनियरिंग की छात्रा की तबीयत बिगड़ने से मौत, आक्रोशित छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
big news big news

सीतामढ़ी: बड़ी खबरसीतामढ़ी से है जहां इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा की मौत से गुस्साए छात्रों ने जमकर बवाल काटा है. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी करते हुए मृतक छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

छात्रों के मुताबिक,23 जनवरी को मेधा पाराशर की कॉलेज हॉस्टल में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. छात्रों ने आरोप लगाया है कि उसकी हालत गंभीर होने के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने समय रहते उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. उनका कहना है कि जब काफी देर बाद मेधा को प्राचार्य की चार पहिया गाड़ी से अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई,तो रास्ते में यह कहकर उसे वाहन से उतार दिया गया कि गाड़ी गंदी हो जाएगी. छात्रों का आरोप है कि इसी लापरवाही के कारण मेधा की जान चली गई.

इसकी सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया. सदर एसडीएम आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाते रहे. कड़ी मशक्कत के बाद छात्र शांत हुए.