विधायक ने दी सौगात : विकास की नई गति की ओर बढ़ रहा उपराजधानी, शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम का हुआ उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
vidhayak ne di saugat vidhayak ne di saugat

दुमका: झारखंड की उपराजधानी को विकास की नई गति देने के लिए दुमका विधायक बसंत सोरेन हर संभव प्रयासरत हैं. इसी कड़ी मेंविधायक बसंत सोरेन ने शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम का भव्य उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में पूरे उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला.

खिलाड़ियों को मिला बेहतर मंच

इस मौके पर विधायक बसंत सोरेन ने मौजूद लोगों को संबोधित किया. कहा कि यह इंडोरस्टेडियम युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा और दुमका के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर मंच मिलेगा. यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिससे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल आयोजनों को भी बढ़ावा मिलेगा. लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे दुमका के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.

युवाओं में बढ़ेगा हौसला

शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम के शुरू होने से न केवल खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि, क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी विकसित होगी.उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी, युवा खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.